Realme 10 Pro+ के लॉन्च होने से पहले ही कंपनी ने लीक करदी कीमत ,जाने इससे जुडी और जानकारी – Realme 10 Pro+ अब भारत में 8 दिसंबर को लॉन्च होने जा रहा है। लेकिन इस फोन के लॉन्च से पहले ही कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ने इसे लीक कर दिया है। जानिए फोन की लीक कीमत और संभावित फीचर्स।
Realme 10 Pro सीरीज को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। लेकिन अब कंपनी अपनी नई सीरीज को 8 दिसंबर को भारत में भी लॉन्च करने जा रही है। हालांकि, रियलमी 10 प्रो+ स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले इसकी कीमत लीक हो गई है। इस लीक हुई कीमत पर इसलिए भरोसा किया जा रहा है क्योंकि इसकी जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि खुद कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ने दी है।

Realme 10 Pro+ की कीमत कितनी होगी

Realme 10 Pro+ के लॉन्च से पहले ही रियलमी के वाइस प्रेसिडेंट माधव सेठ ने फोन की भारत में कीमत की जानकारी दे दी है। सेठ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के मुताबिक, रियलमी 10 प्रो+ की कीमत भारत में 25,000 रुपये से कम होगी। सेठ ने फोन से जुड़े एक फीचर की भी जानकारी दी है। Realme 10 Pro+ में कर्व्ड डिस्प्ले का फीचर मिल सकता है।
Realme 10 Pro+ के संभावित फीचर्स
- प्रोसेसर- कंपनी इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगा सकती है।
- डिस्प्ले- इस फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी+ एमोलेड कर्व डिस्प्ले भी मिल सकती है।
- रैम और मेमोरी- रियलमी इस फोन में 12जीबी की रैम और 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज दे सकती है।
- कैमरा- कंपनी इस फोन को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ पेश कर सकती है। इस सेटअप में यह 108 एमपी का मेन बैक कैमरा, 8 एमपी का दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 एमपी का तीसरा मैक्रो कैमरा टॉर्च के साथ दे सकता है। फोन के फ्रंट कैमरे के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है।
- ओएस- इस फोन को Android 13 के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
- बैटरी- इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी हो सकती है। कंपनी फोन में फास्ट चार्जिंग का फीचर देगी, लेकिन इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है।
यह भी पढ़े – Raise and Fall of BlackBerry: पहली स्मार्टफोन की यात्रा कैसे हुई शुरू? किस वजह से खत्म हुआ इसका क्रेज!!
Realme 10 Pro+ 5G की चीन में कीमत
Realme 10 Pro+ 5G को चीन में करीब 19,400 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। लेकिन फोन के 12 जीबी रैम वाले टॉप मॉडल को करीब 26,300 रुपये में पेश किया गया है।


Thanks #Realme #Pro #क #लनच #हन #स #पहल #ह #कपन #न #लक #करद #कमत #जन #इसस #जड #और #जनकर