OTT पर रिलीज होगी यामी गौतम की ‘LOST’, क्राइम रिपोर्टर बनकर एक्ट्रेस करेगी इस मामले का खुलासा! – Wbseries Media


Yami Gautam : OTT पर रिलीज होगी यामी गौतम की ‘LOST’, क्राइम रिपोर्टर बनकर एक्ट्रेस करेगी इस मामले का खुलासा! यामी गौतम एक्ट्रेस यामी गौतम आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस खास दिन पर उनके फैंस और दोस्त उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की खुशखबरी भी फैंस के साथ शेयर की है.

Yami Gautam Film Announcement on Birthday: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस यामी गौतम की पिछले कुछ समय से कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। एक्ट्रेस भले ही फिल्मों में कम नजर आती हों लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. यही वजह है कि यामी गौतम की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। यामी गौतम ने टीवी की दुनिया में अपने अभिनय की शुरुआत की। छोटे पर्दे से ग्लैमर की दुनिया में कदम रखने वाली एक्ट्रेस आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं. सोशल मीडिया पर यामी गौतम को फैन्स और दोस्तों से बधाइयां मिल रही हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने खास दिन पर एक खास ऐलान किया है.

यामी गौतम ने की स्पेशल अनाउंसमेंट

download This app

यामी गौतम कई बार अपनी फिल्म ‘खोया’ को लेकर चर्चा में रही हैं. इस फिल्म में यामी एक क्राइम रिपोर्टर की भूमिका में नजर आएंगी जो अचानक किसी परेशानी के कारण खो जाती है। अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। लेकिन ‘लॉस्ट’ को सिनेमाघरों में दिखाने की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड की कई फिल्में डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई हैं। तो वहीं, कुछ अपकमिंग प्रोजेक्ट्स हैं जो सीधे ओटीटी पर रिलीज होंगे। तस्वीर सही है यामी गौतम की ‘लॉस्ट’ फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज किया जाएगा। इस बात की जानकारी यामी गौतम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी. जी5 ने भी गौतम को विश करते हुए यही जानकारी शेयर की।

यह भी पढ़े – Black Friday Sale में इस फ़ोन के दाम है बेहद ही सस्ते , जानिए इससे जुडी सारी जानकारी

मीडिया पर आधारित है फिल्म लॉस्ट

लॉस्ट में यामी गौतम के अलावा पंकज कपूर, राहुल खन्ना, नील भूपालन, पिया बाजपेयी और तुषार पांडे भी नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में मीडिया से जुड़ी चीजों को दिखाया जाएगा. यह एक पत्रकार की एक छोटी सी दुनिया को उजागर करेगा।

लॉस्ट फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज, किशोर अरोड़ा, सैम फर्नांडीज, इंद्राणी मुखर्जी और शरीन मंत्री ने किया है।

लॉस्ट की कहानी

‘लॉस्ट’ एक ऊर्जावान युवा महिला क्राइम रिपोर्टर की कहानी है, जो एक युवा थिएटर कलाकार के अचानक गायब होने के पीछे के कारण का पता लगाने के लिए निकल पड़ती है। इसके जरिए फिल्म में क्राइम रिपोर्टर यामी गौतम के संघर्ष को भी दिखाया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘लॉस्ट’ कोई स्टूडियो बेस्ड फिल्म नहीं है बल्कि सच्ची घटनाओं से प्रेरित कहानी है.

Join
Join

Thanks #OTT #पर #रलज #हग #यम #गतम #क #LOST #करइम #रपरटर #बनकर #एकटरस #करग #इस #ममल #क #खलस #Wbseries #Media

Leave a Comment