Tata Tiago NRG CNG: टाटा लेकर आयी है अपने CNG लवर्स के लिए बेहद ही बेहतरीन कार , जानिए पूरी खबर – टाटा टियागो एनआरजी सीएनजी अगर आप सीएनजी कार के शौकीन हैं तो टाटा ने भारतीय बाजार में अपनी नई कार टियागो एनआरजी सीएनजी लॉन्च कर दी है। आपको बता दें कि यह कार कुल दो वेरिएंट XT और XZ में आई है।
पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से हर किसी की जेब पर असर पड़ रहा है. लेकिन सीएनजी इससे कहीं ज्यादा किफायती है। अगर आप अपने लिए नई सीएनजी कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो टाटा ने भारतीय बाजार में टियागो एनआरजी सीएनजी भी लॉन्च कर दी है। इस कार से जुड़ी खास बातें आपको बताने जा रहे हैं।
Tata Tiago NRG CNG

भारतीय बाजार में टियागो और टिगोर में सीएनजी विकल्प शामिल करने के बाद टाटा ने अब टियागो एनआरजी सीएनजी भी लॉन्च की है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस कार को कुल दो वेरिएंट XT और XZ में पेश किया है। वहीं, सीएनजी मॉडल की कीमत पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले 90,000 रुपये से ज्यादा रखी गई है।

Engine
कंपनी ने इस कार में रेगुलर Tiago NRG जैसा ही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (पेट्रोल मोड में 86 PS/113 Nm) को दिया है, जिसमें आपको 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है। सीएनजी मोड में यह इंजन 73 पीएस की पावर और 95 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही कंपनी इस कार में टाटा की आई-सीएनजी तकनीक भी दे सकती है।
यह भी पढ़े – भारत Infinix Hot 20 5G सीरीज 1 दिसंबर करेगा लॉन्च , Flipkart पर मिलेगा यह शानदार फ़ोन
Features
कंपनी ने इस कार के फीचर्स में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। इसकी सुविधाओं की सूची में सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एक कूल्ड ग्लोव बॉक्स भी शामिल है। नए फीचर्स की बात करें तो इसमें स्टीयरिंग व्हील के पास फ्यूल स्विच बटन दिया गया है और एक्सटीरियर पर ‘i-CNG’ बैजिंग भी दी गई है।
कीमत
इस कार की कीमत की बात करे तो पेट्रोल और CNG में पूरा 90 हजार का अंतर है ,कंपनी ने इस कार को कुल दो वेरिएंट्स NRG XT, NRG XZ में पेश किया है। एनआरजी एक्सटी की कीमत 7.40 लाख रुपये है। वहीं, इसके NRG XZ की कीमत 7.80 लाख रुपये है। आप भारतीय बाजार में सभी टाटा डीलरशिप पर जाकर इन वेरिएंट को बुक कर सकते हैं। वहीं, कीमत के मामले में इस कार का मुकाबला ग्रैंड आई10 निओस के सीएनजी वर्जन और मारुति स्विफ्ट से है।

Thanks #टट #लकर #आय #ह #अपन #CNG #लवरस #क #लए #बहद #ह #बहतरन #कर #जनए #पर #खबर #Wbseries #Media