Indore: नशे में लड़खड़ाती हुईं डिस्को से निकलीं लड़कियां, बाइक पर लादकर पहुंचाया घर – Indore Girls staggered out of disco brought home on bike Drunken young men girls video viral lcla

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नशे में धुत कुछ युवक-युवतियां रोड पर हुड़दंग मचा रहे हैं. नशे में धुत लड़कियों को कुछ युवक घसीटकर गाड़ी में बैठाने का प्रयास करते भी दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो शनिवार रात का बताया जा रहा है. 

जानकारी के अनुसार, वायरल हो रहा वीडियो इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र का है. इस इलाके में पब और डिस्को हैं. यहां देर रात तक युवा पार्टी करते हैं. इस इलाके का शनिवार रात का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लड़के और नाबालिग लड़कियां नशे में रोड पर हंगामा कर रहे हैं.

इन लड़के लड़कियों के कदम बहकते नजर आ रहे हैं. एक युवती इस कदर नशे में दिख रही है कि उसका साथी उसे घसीटकर गाड़ी में बैठाने का प्रयास कर रहा है. वहीं एक अन्य युवती को नशा ज्यादा हो जाने पर नींबू पानी पिलाने की बात कही जा रही है.

पुलिस कमिश्नर बोले- पुलिस कर रही है कार्रवाई

इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरी नारायण चारी मिश्र ने कहा कि सोशल मीडिया पर जिस तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं, उसको लेकर पुलिस सजग है. इस तरह के कृत्य करने वालों पर कार्रवाई की गई है. पुलिस के द्वारा रात्रिकालीन चेकिंग की जा रही है. 

उन्होंने कहा कि 40 लाख की आबादी वाले शहर में यदि कुछ लोगों के द्वारा इस तरह के वीडियो बना लिए जाते हैं तो उसे पूरे शहर के मिजाज को भांपने का पैमाना नहीं माना जा सकता. शहर में कई गंभीर अपराध कम हुए हैं. कई गिरोह को खत्म किया जा चुका है और आगे भी पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी.

बता दें कि पिछले दिनों शहर को शर्मसार करने वाली ऐसी कई तस्वीरें देखने को मिली हैं. नशे में धुत चार युवतियों ने एक लड़की को लात घूंसों से पीटा था. इसका वीडियो भी सामने आया था.

Thanks
#Indore #नश #म #लडखडत #हई #डसक #स #नकल #लडकय #बइक #पर #लदकर #पहचय #घर #Indore #Girls #staggered #disco #brought #home #bike #Drunken #young #men #girls #video #viral #lcla

Leave a Comment